जमशेदपुर, फरवरी 12 -- वन विभाग के सरायकेला, जमशेदपुर और दलमा प्रमंडल के सभी वन रक्षियों और रेंजर्स का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को दलमा के मकलाकोचा में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यकुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और फॉरेस्ट गार्ड्स और रेंजर्स को विभिन्न महत्वपूर्ण तकनीकों और प्रोटोकॉल से अवगत कराया। प्रशिक्षण में वन्यजीवों की पहचान, उनके संरक्षण के महत्व और उनके संरक्षण के लिए आवश्यक प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कैमरे के उपयोग के बारे में बताया गया कि कैसे वन्यजीवों की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने और उनके संरक्षण की रणनीतियों को बेहतर बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। प्रशिक्षण में इस...