गुड़गांव, जुलाई 25 -- गुरुग्राम। जिले के कॉलेजों में छात्रों स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिल लेकर सीटे छोड़ी दी है। शहर के तीन प्रमुख कॉलेजों में तीन छात्रों की ओर से सीटें कैंसिल कराई गई। कोई डीयू में दाखिला लिया है तो कोई पड़ोस के राज्यों में अपने मनपसंद कोर्स में दाखिला है। कॉलेजों में इस बार स्नातक में औसतन 20-25 प्रतिशत तक सीटे खाली बची हैं। कॉलेजों में स्नातक में दाखिला प्रक्रिया खत्म हुआ: जिले के कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया 24 जुलाई को खत्म हो गई है। विभिन्न कोर्सों में 70 से 75 प्रतिशत सीटों ही मुश्किल से दाखिला हो पाया है। जबकि नए खुले कॉलेजों में 30 प्रतिशत सीटों पर भी दाखिला नहीं हुआ है। इस बार दाखिला संख्या बढ़ाना प्राध्यापकों के लिए चुनौती बनी है। सीटें भरने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने दोबारा से पोर्टल खोलने की स...