लातेहार, मई 31 -- लातेहार, हिटी। वज्रपात की घटना में बेतला,लातेहार और चंदवा में कुल सात मवेशियों की मौत शुक्रवार को हो गई। बेतला पंचायत के ग्राम पोखरीखूर्द स्थित पत्थलौरिया टोला में वज्रपात की घटना में चार मवेशियों की मौत हो गई। इसबारे में उसी गांव के पशुपालक संग्राम सिंह,ठेगू सिंह,संतन यादव और संतोषी यादव ने बताया कि उनके गाय और बैल शुक्रवार को पत्थलौरिया टोला में बैरागी परहिया के घर के पास अन्य मवेशियों के चर रहे थे। इसी दौरान अचानक हुई वज्रपात की घटना में संग्राम सिंह और संतन यादव की एक-एक गाय तथा ठेगू सिंह और संतोषी यादव के बैल की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गई। उधर चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाधुप पंचायत के दुधीमाटी गांव में वज्रपात से एक बैल की मौत हो गई। घटना के संबंध में इतवरिया देवी पति लेदा गंझु ने बताया कि घर के सामने मचान क...