खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के तीन प्रखंडों में चार करोड़ 90 लाख की लागत से सौ बेडेड डॉ आंबेडकर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। वहीं खगड़िया जिले में एक अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के भवन का भी निर्माण होगा। सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है कि 30 हजार से अधिक एससी/एसटी आबादी वाले प्रखंडों में सौ बेडेड आंबेडकर छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। इसी योजना के तहत जिले में तीन प्रखंड 30 हजार से अधिक एससी/एसटी आबादी वाला प्रखंड है। इसमें बेलदौर, खगड़िया व अलौली प्रख्ंाड शामिल है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड में इसके लिए पूर्व में ही जमीन मिल चुकी है। इसके अतिरिक्त खगड़िया व अलौली प्रखंड में भी जमीन को चिन्हित की जा चुकी है। कहां-कहां बनेंगे डॉ आंबेडकर छात्रावाास: विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया प्रख...