कटिहार, मार्च 9 -- कटिहार, वरीय संवाददाता समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय 15 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एमएसडीपी) के अंतर्गत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय के भवन निर्माण का प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजनांतर्गत नौ से 12 वीं का छात्र एवं छात्रा को आवासीय विज्ञान विद्यालय हेतु 8700 करोड़ रुपया की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कटिहार जिलांतर्गत तीन प्रखंड बरारी, आजमनगर एवं बारसोई विस्तृत परियोजना प्रस्ताव जिला पदाधिकारी कटिहार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सांसद तारिक अनवर, सदर विधायक तारकेश्वर प्रसाद, विधायक विजय सिंह, बलरामपुर विधायक महबूब आलम एवं जिला के उप विकास आयुक्त, उपसमाहर्ता जिला शिक्षा प...