भभुआ, अगस्त 9 -- सात साल पहले हुआ था 10 किमी. लंबी इस ग्रामीण सड़क का निर्माण रामपुर, भभुआ व कुदरा प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों का है आवागमन (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। तीन प्रखंडों को जोड़नेवाला गंगापुर-कझार पथ बदहाल होने लगा है। यह सड़क उखड़ने लगी है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो इस बरसात में यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो सकती है। पहले इस पथ में बसें चलती थीं। लेकिन, पथ खराब हो जाने से बसों का परिचालन बंद हो गया है। यात्री पिकअप व मैजिक से यात्रा कर रहे हैं। सबार से बनारस के लिए खुलनेवाली बस इसी सड़क से होकर बेलांव के रास्ते भभुआ जाती थी। अन्य बसें भी चलती थीं। गंगापुर के रामअशीष राम, अयोध्या यादव, चनरोदेया के शिवकैलाश तिवारी, अशोक तिवारी, करिगाई के प्रमोद सिंह, धर्मराज सिंह ने बताया कि इस पथ का निर्माण सात साल पहले हुआ ...