गोंडा, अगस्त 27 -- अलावल देवरिया, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना के अंतर्गत अलावल देवरिया, धानेपुर आदि स्थानों पर प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी की बाढ़ सी आ गई है। इन पैथोलॉजी की कोई प्रमाणिक रिपोर्ट न आने से लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। सीएमओ का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी। क्षेत्र के धर्मेई गांव के रहने वाले अब्दुल रहमान ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है। इसके मुताबिक उसने एक ही दिन अलावल देवरिया के बग्गी रोड स्थित तीन पैथोलॉजी केन्द्रों पर हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की जांच कराई। तीनों पैथालॉजी की जांच रिपोर्ट भिन्न -भिन्न मिली। जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई कि किस पैथोलॉजी की रिपोर्ट सही मानकर दवा कराई जाए। एक ही मर्ज की भिन्न-भिन्...