नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं। ये सभी पुलिसकर्मी एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) में तैनात थे। आरोप है कि दो पुलिसकर्मियों ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तारी से बचाने के लिए रिश्वत मांगी थी। जबकि तीसरे आरोपी ने अन्य दोनों के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत ली थी। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत ने एसआई संजीव कुमार, एएसआई किरोड़ी मल और हेड कांस्टेबल संजय कुमार के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि मामले में पर्याप्त साक्ष्य हैं, जो यह साबित करते हैं कि आरोपियों के बीच आपराधिक साजिश थी। आरोपियों की ओर से शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की गई थी, जिसे हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने स्वीका...