मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- कस्बा में मां सहित तीन नाबालिग पुत्रियां बीते 6 दिसंबर की रात से लापता हैं। तलाश के बाद जब उनका पता नहीं चला तो 13 दिसंबर को पीड़ित पुत्र की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई। 20 दिन बाद भी पता न लगने पर पीड़ित पुत्र द्वारा सीएम, पुलिस महानिदेशक व डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर मां और बहिनों की बरामदगी की गुहार लगाई गई है। पीड़ित जोगेंद्र पुत्र स्व. वीरेंद्र शाक्य निवासी नवीगंज ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 6 दिसंबर को उनकी मां रामबेटी व बहन 14 वर्षीय संगीता, 12 वर्षीय सोनम व 9 वर्षीय खुशबू खेत पर जाने की कहकर गई थीं। रात 8 बजे वह जब गांव से एक दावत से लौटकर आया तो मां व बहनों के बारे में दादी से पूछा। देर रात तक जब वह नहीं लौटीं तो कई जगह तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि मामले की तहरीर रविवार 7 दिसंबर...