भभुआ, नवम्बर 11 -- दादा, दादी, बेटा, बहू, पोता सुबह में ही वोट देने पहुंच गए थे बूथ पर भैंस को जंगल में चराने ले जाने की वजह से दूसरा बेटा देर से पहुंचा अधौरा, एक संवाददाता। अधौरा प्रखंड के बड़गांव खुर्द गांव की तीन पीढ़ी वाले परिवार के सदस्य मंगलवार को एक साथ मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे। ऐसा करके उनके परिवार द्वारा समाज को न सिर्फ एकजुटता की सीख दी गई, बल्कि घर के मुखिया के प्रति आदर का संदेश दिया, जिनके नेतृत्व में परिवार के सदस्य एक साथ मतदान करने आए। बड़गांव खुर्द के 85 वर्षीय बबन सिंह को अपने घर से बेटा और पोता पीठ पर लेकर बारी-बारी से वोट देने के लिए पहुंचाए। उनके साथ उनकी पत्नी लालमुनि देवी, छोटे भाई ददन सिंह, पुत्र योगेंद्र सिंह, बहू रीता देवी, बहू सत्यवंती देवी, पोता विकास कुमार, उजाला कुमार व पोती मुन्नी कुमारी, प्रियंका कुमारी...