अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- अम्बेडकरनगर। साइबर ठगों द्वारा तीन लोगों के खाते से ठगे गए कुल 42 हजार 200 रुपये की रकम साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने वापस करा दिया। साइबर थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र के बढ़इया निवासी विशेष कुमार तिवारी पुत्र संजय तिवारी ने थाने में तहरीर देकर 20 हजार, प्रदीप कुमार मिश्र पुत्र दीनानाथ मिश्र निवासी प्रह्लादपट्टी ने 10 हजार और सर्वेश शर्मा पुत्र चन्द्रबलि शर्मा निवासी मीरानपुर कोतवाली अकबरपुर ने 12 हजार 200 रुपये साइबर ठगों द्वारा ठग लिए जाने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई। जरूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद संबंधित शिकायतकर्ताओं के खाते में ठगी गई धनराशि को वापस करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...