कुशीनगर, सितम्बर 7 -- कुशीनगर। अपने परिवार के सदस्यों के बीच यदि कोई संपत्ति की बंटवारा करना चाहे, तो स्टांप में भारी छूट मिलेगी। यह छूट केवल तीन पीढ़ियों तक है। अपने परिवार के सदस्यों के बीच जमीन, मकान, खेत और पुश्तैनी दुकान के बंटवारे की रजिस्ट्री कराने पर सिर्फ पांच हजार रुपये की स्टांप ड्यूटी लगेगी। अचल संपत्ति के बंटवारे और उसकी रजिस्ट्री कराने में पहले खर्च अधिक था, जिसकी वजह से लोग आपस में बंटवारा भले कर लेते थे, लेकिन निबंधन विभाग में जमीन के अभिलेख की समय से रजिस्ट्री नहीं करा पाते थे। इसके चलते परिवारों में रार बना रहता था, लेकिन अब सरकार ने यह समस्या दूर कर दी है। तीन पीढ़ियों के अंदर यदि कोई व्यक्ति अपने बेटे, बहू, पौत्र आदि को बंटवारे में जमीन देना चाहता है तो वह सिर्फ पांच हजार रुपये की स्टांप ड्यूटी और मालकियत का एक प्रतिशत...