बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) की पूरक परीक्षाएं तीन पालियों में चल रही हैं। राजकीय आईटीआई बस्ती को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले भर की 26 राजकीय व निजी संस्थानों के कुल 818 परीक्षार्थी एनसीवीटी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा पर नजर रखने के लिए प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा प्रभारी हनुमान मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई बस्ती व नोडल गोविंद कुमार ने बताया कि थ्योरी, इंजीनियरिंग ड्राइंग व वर्कशाप कैलकुलेशन विषयों में मुख्य परीक्षा में फेल हो जाने वाले प्रशिक्षार्थियों को पूरक परीक्षा के माध्यम से अवसर प्रदान किया जाता है। जिले की तीन राजकीय आईटीआई व 23 निजी आईटीआई के कुल 818 परीक्षार्थी इस परीक्षा मे...