एटा, अक्टूबर 28 -- मंगलवार से जिले के 17 केन्द्रों पर डीएलएड प्रथम सेमिस्टर परीक्षा तीन पालियों में हुई। तीनों पालियों में परीक्षा से पूर्व केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इसके बाद ही उनको केन्द्र में परीक्षा देने के लिए प्रवेश कराया गया। शासन-प्रशासन की मंशा के अनुसार नकलविहीन परीक्षा आयोजन में किसी भी तरह की चूंक न होने को लेकर अधिकारी, पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद देखे गए। डायट प्राचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को तीन पालियों में केन्द्र प्रिंटिस गर्ल्स इंटर कालेज एटा, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज एटा, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज एटा, श्री कोमल सिंह इंटर कालेज हिम्मतपुर, राजकीय इंटर कालेज एटा, श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज एटा, अविनाशी सहाय आर्य इंटर कालेज एटा, राजकीय बालिका इंटर कालेज शांतिनगर एटा...