एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ की विश्वविद्यालययी विषम सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से तीन पालियों में शुरू हो गई। प्रथम पाली 8:30 से 11 बजे तक, द्वितीय पाली 12 से 2 बजे तक एवं तृतीय पाली 3 से 5 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षाओं के सफल संचालन को जनपद एटा में तीन नोडल केंद्र जिसमें जेएलएन कॉलेज एटा, राजकीय महाविद्यालय जलेसर एवं जनता( पीजी) कॉलेज परसोंन बनाए गए हैं। जनता ( पीजी) कॉलेज परसोंन से 20 परीक्षा केंद्र पर गुरुवार द्वितीय पाली 12 से 2 बजे तक एलएलबी तृतीय सेमेस्टर जूरिप्रूडेंस विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल पंजीकृत छात्र-छात्राएं 173 थे। जिसमें से 166 छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। सात छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। बीए ततीय सेमेस्टर संस्कृत विषय में 4 छात्र-छात्राएं पंजीकृत में से तीन छात्र-छात्...