लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सड़क हादसे रोकने के लिए बनाए गए तीन कारीडोर अलीगढ़-बुलंदशहर मार्ग, उन्नाव-कानपुर व कानपुर-हमीरपुर मार्ग में गंभीर सड़क हादसों में 41 से 70 प्रतिशत तक कमी आई है। पुलिस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी गई। सेमिनार में विशेषज्ञों ने ट्रैफिक इंजीनियिरंग, कानूनी प्रावधान, हादसों की जांच और फोरेंसिंक साक्ष्यों को लेकर ट्रेनिंग भी दी। पुलिस मुख्यालय में बुधवार तक चले इस सेमिनार में सर्वाधिक हादसों में मौतों वाले 20 जिलों के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। इनमें इन जिलों के ट्रैफिक से जुड़े डिप्टी एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल रहे। इसमें डीजीपी ने अफसरों को 'जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रीक्ट' (जेडएफडी) में सड़क हादसों में मौतों को 50 प्रतिशत कम करने पर काम करने को कहा। इस सेमिनार ...