रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तीनपानी डाम और पुलिया के पुनर्निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। मेयर विकास शर्मा के प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्य को अपनी घोषणा में शामिल कर लिया है। जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजकर निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। शनिवार को मेयर शर्मा ने बताया कि खटीमा कैंप कार्यालय में उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की और रुद्रपुर नगर की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मेयर ने वार्ड नंबर एक, फुलसुंगा क्षेत्र में स्थित तीनपानी डाम की बदहाल स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि यह डाम पिछले कई वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जिससे बरसात के दौरान जल निकासी में भारी दिक्कतें आती हैं। परिणाम स्वरूप सड़कों पर जलभराव हो जाता है और आसपास की ...