रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वार्ड नंबर एक फुलसुंगा क्षेत्र स्थित तीन पानी डाम और पुलिया के पुनर्निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। मेयर विकास शर्मा के आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्य को अपनी घोषणा में शामिल कर लिया है। जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा और निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। मेयर विकास शर्मा ने खटीमा कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रुद्रपुर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने तीन पानी डाम की जर्जर स्थिति को प्रमुखता से उठाया। बरसात में डाम पर जलनिकासी न होने से आसपास की कॉलोनियों और घरों में पानी घुस जाता है। हालिया भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। वर्तमान में केवल दोपहिया वाहन ही इस पुलिया से गुजर पा रहे हैं, जिससे आमजन को भारी असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री ने समस्या ...