मुंगेर, अगस्त 12 -- बरियारपुर, निसं.। सोमवार को बरियारपुर प्रखंड में दो अलग-अलग स्थान से पानी डूबे एक किशोरी एवं एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। जानकारी के अनुसार सीतारामपुर नजीरा में 8 अगस्त को मन्नू सिंह की 15 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी घर से पानी में घुस कर सड़क पर गई थी । इसके बाद से नहीं मिल रही थी। सोमवार को उसका शव गांव में ही एक पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया। जबकि 9 अगस्त की शाम से पड़िया गांव निवासी वकील मंडल का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की नेकिन पता नहीं चला। सोमवार की शाम सोतीपुर पड़िया नदी के पास उसका शव मिला। थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि दोनों का मौत पानी में डूबने से हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...