एटा, जनवरी 27 -- चार दिन पहले प्रदर्शनी से अपह्रत बेटी काव्या मैनपुरी के गांव से बरामद कर लिया गया। बच्ची के परिजनों के पहुंचने पर महिला ने पहले मना कर दिया। बाद में जब दबाव बनाया गया तो उसने मासूम को सुपुर्द कर दिया। आरोपी महिला बार-बार अपने बयान बदल रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले महिला गांव से भाग गई। कोतवाली नगर पुलिस बेटी को कोतवाली ले आई और कानूनी कार्रवाई के बाद बच्ची को घरवालों को सौंप दिया। थाना बागवाला के गांव मानिकपुर निवासी चाचा राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि मैनपुरी में थाना कुरावली के गांव चिंदाई निवासी गुल बादशाह के घर में बेटी है। पीड़ित के अनुसार प्रधान को साथ लेकर पहुंचे और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पुलिस, प्रधान को लेकर जानकारी करते हुए घर पहुंचे और फोटो दिखाते हुए बेट...