रामपुर, मई 6 -- भारतीय गोवंशीय पशुओं के पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नंदबाबा पुरस्कार योजना के अंतर्गत चयनित तीन पशुपालकों को सोमवार को सम्मानित किया गया। इनमें ओम सिंह पुत्र राम किशन दुग्ध समिति देवरानिया सर्की, विकास खंड चमरौआ, सारिका पत्नी राजीव कुमार दुग्ध समिति भाऊपुरा, विकास खंड स्वार और रामपाल सिंह पुत्र रामौतार सिंह दुग्ध समिति ढोलसर, विकास खंड शाहबाद को वर्ष 2023-24 के नंदबाबा पुरस्कार से मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल द्वारा सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप इन लाभार्थियों को 5100-5100 रुपये की धनराशि एवं नंदबाबा प्रतीक चिह्न तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की आय में वृद्धि के लिए पशुपालन को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया और गाय के पौष्टिक स्वास्थ्...