देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया। शहर के तीन लोगों के ऊपर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर किया है। केस दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहर के मेहड़ा पुरवा के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने पुलिस से शिकायत की है। उनका कहना है कि उनके यूनियन बैंक का चेक जिस पर हस्ताक्षर था, वह 3 अगस्त 2020 को गिर गया। इस मामले में उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इस बीच 15 अप्रैल 2024 को उन्हें न्यायालय का नोटिस आया। जब उन्होंने अपने अधिवक्ता से मुआयना कराया तो पता चला कि जो चेक गायब थे, उन चेकों का दुरुपयोग कर 5 लाख रुपये भर दिया गया। साथ ही न्यायालय में वाद दाखिल किया गया है। सुरेंद्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जब केस दर्ज नहीं किया तो पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा ...