बरेली, अक्टूबर 28 -- फरीदपुर, संवाददाता। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के आदेशों के क्रम में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनपद के तीन परीक्षा केंदों पर शांतिपूर्ण तरह से शुरू कराई गयी। डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने बताया कि परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली, इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज तथा साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज बरेली के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । तीनों सेंटरों 1100 प्रशिक्षु परीक्षा दे रहे हैं। प्रतिदिन परीक्षा उपरांत के उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल डायट फरीदपुर में जमा किए जा रहे है। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा सचल दल प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति तथा अनुपस्थिति का विवरण निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह एवं प्रवक्ता सौरव मिश्रा द्वा...