दुमका, सितम्बर 19 -- दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को तीन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने संबंधी अधिसूचना जारी कर दिया। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिन परीक्षाओं के लिए यह प्रपत्र भरे जाएंगे, उनमें यूजी सेमेस्टर-3 (एनईपी) सत्र 2023-27, एम.लिस. सेमेस्टर-2 सत्र 2024-25 तथा बी.लिस. सेमेस्टर-2 सत्र 2024-25 की परीक्षाएं शामिल हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा फॉर्म 24 सितंबर से 4 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरे जा सकेंगे। जबकि 5 से 8 अक्तूबर तक 200 रुपये विलंब शुल्क और 9 से 12 अक्तूबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। इसके बाद छात्रों को 13 से 15 अक्तूबर के बीच अपने ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में जमा करनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन...