अररिया, फरवरी 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि लैलोखर पंचायत के वार्ड संख्या पांच गरैया गांव में बुधवार की अहले सुबह आग लगने से तीन परिवार का सात घर जलकर राख हो गया है। अग्निपीड़ितों के अनुसार अगलगी में में तीन लाख नगदी के अलावे बेटी के शादी के लिए रखे फर्नीचर सहित अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित 14 लाख रुपया का सामान जल कर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। अग्निपीड़ितों में मो हारिस, मो फिरोज व अफरोज ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह हमलोग अपने-अपने घरों में परिवार व बच्चों के साथ सोए हुए थे। इस बीच बगल वाले किचेन रुम से फट फट की आवाज आ रही थी। अचानक आंख की खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। धीरे धीरे आग की लपेटें तेज होने लगी। हल्ला करने पर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि सारा सामान जल कर...