हाजीपुर, जुलाई 10 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में तीन पदों पर पंचायत उप चुनाव बुधवार को शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। मतदाताओं ने 41.84 प्रतिशत मतदान किया। सभी मतदान केन्द्रों पर 10425 मतदाता हैं, जिसमें 4362 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक हुआ। मुरौवतपुर में पंचायत समिति सदस्य और वार्ड संख्या दो में ग्राम कचहरी के पंच के पद पर मतदान हुआ। जिसको लेकर 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या सात में ग्राम पंचायत के सदस्य, वार्ड सदस्य और सुलतानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य के पद पर मतदान हुआ, जहां मतदाताओं ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया। वोट डालने को लेकर सुबह से मतदाताओं का मतदातन केन्द्रों पर आने का...