प्रयागराज, नवम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्थापत्य एवं नियोजन सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। तीन दिसंबर 2024 को विज्ञापित भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 18 अक्तूबर को हुई थी, जिसमें आवेदन करने वाले कुल 654 अभ्यर्थियों में से 268 परीक्षा में सम्मिलित हुए। अनारक्षित तीन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कुल 30 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परिणाम से सबंधित प्राप्तांक, श्रेणीवार कटऑफ अंक तथा अंतिम उत्तरकुंजी अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के संबंध में अलग से सूचना जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...