गुड़गांव, मई 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रविवार सुबह तीन पटवारियों ने मिलकर गांव गाड़ौली स्थित एक मुर्गी फार्म में जमकर तोड़फोड़ की। लाठी-डंडों से आठ गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। थाना सेक्टर-10ए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महेंद्रगढ़ के गांव पालरी पनिहारा निवासी हवा सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि वह फिलहाल गांव गाड़ौली के मुर्गी फार्म में रहता है। रविवार सुबह तीन पटवारियों ने मुर्गी फार्म पर आकर जमकर उत्पात मचाया। इन्होंने गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इन पटवारियों में महेंद्रगढ़ के गांव बलाना निवासी कुलदीप गुर्जर और गांव गुडिन निवासी मुकेश शाका और विकास शामिल हैं। आरोप है कि इन पटवारियों ने ईट, पत्थर और लाठी-डंडों से आठ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं। कमरे के अंदर रखा फ्रिज और अल्मारी तोड़ दी। करीब दो लाख रुपये का नुकसान इन तीनों...