बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले की 03 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों भारत उत्थान पार्टी, ग्राम हरनी औसेरी, परगना हिसामपुर, पोस्ट अरई उमरी, तहसील कैसरगंज, देशबन्धु पार्टी, ग्राम मेहरबान नगर, नि. प्रा.वि. मेहरबान नगर, बाईपास रोड नानपारा, पो. बलहा, तहसील नानपारा व राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी, ग्राम व पो. हरिहरपुर रैकवारी, बहराइच को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इन राजनैतिक दलों के पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा नोटिस भी भेजी गई है। इनकों 02 एवं 03 सितम्बर को कार्यालय अवधि में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. लखनऊ के समक्ष उनके कार्यालय में उपस्थित होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...