मुंगेर, सितम्बर 24 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के भीतर तीन पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने कोसी स्थान परिसर बनगामा-घोरमाहा में बैठक कर रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया। बैठक उपरांत ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बैठक में पचखुटिया, पचभिरा, बनगामा, ताजपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कोसी बांध बहुअरवा से घोरमाहा गांव तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो इस बार के चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। अपनी पीड़ा बताते कहा कि बाढ़ - बरसात के समय कीचड़ व जलजमाव की वजह से इस सड़क मार्ग से आवाजाही में काफी कठिनाई होती है। हर वर्ष आयी बाढ़ के कारण सड़क की मिट्टी बह जाती है। सुदृढ़ सड़क नहीं रहने से बच्चों के पढ़ाई लिखाई के ...