जामताड़ा, नवम्बर 28 -- नारायणपुर। नारायणपुर प्रखंड की सबनपुर, पबिया एवं बांकूडीह पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंईयां सम्मान योजना, जेएसएलपीएस, मनरेगा, अबुआ आवास, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवराज गुप्ता ने तीनों पंचायतों में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जॉब कार्ड एवं सर्वजन पेंशन योजना के पात्र लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र का भी वितरण किया गया। क...