देवघर, नवम्बर 23 -- जसीडीह। देवघर प्रखंड के पुनासी पंचायत भवन प्रांगण, ग्वालबदिया पंचायत भवन परिसर एवं बासाकोला उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक सुरेश पासवान, अंचल अधिकारी अनिल कुमार एवं मुखिया रामकृष्ण पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि यह राज्य सरकार की अत्यंत लाभकारी पहल है, जिसका उद्देश्य उन वंचित लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जिन्हें अब तक किसी भी योजना का फायदा नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लोग सीधे मौके पर कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह कार्यक्रम 21 से 28 नवंबर तक देवघर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित की जा रही है। बीडीओ...