जामताड़ा, नवम्बर 24 -- नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता, झिलुआ और रूपडीह तीन पंचायतों में सोमवार को "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में मइयां सम्मान योजना, जेएसएलपीएस, मनरेगा, अबुआ आवास, स्वास्थ्य, पशुपालन, वन, कल्याण तथा शिक्षा विभाग सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार किए। शिविर में सबसे अधिक भीड़ मइयां सम्मान योजना और अबुआ आवास के आवेदन जमा करने वालों की दिखी। बड़ी संख्या में ग्रामीण सुबह से ही विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी लेते रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवराज गुप्ता ने तीनों पंचायतों में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ...