जामताड़ा, नवम्बर 22 -- तीन पंचायतों में लगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर, मइयां सम्मान व अबुआ आवास के लिए उमड़ी भीड़ नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के शहरपुर, टोपाटांड और डाभाकेंद्र इन तीन पंचायतों में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में मइयां सम्मान योजना, जेएसएलपीएस, मनरेगा, अबुआ आवास, स्वास्थ्य, पशुपालन, वन, कल्याण और शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार किए।शिविर में मइयां सम्मान योजना और अबुआ आवास के लिए आवेदन जमा कराने को लेकर लोगों की सबसे अधिक भीड़ रही। ग्रामीणों ने योजनाओं से जुड़े लाभ और प्रक्रिया की जानकारी लेकर मौके पर ही आवेदन सौंपे। इस कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि और प्रखंड विका...