औरंगाबाद, अगस्त 25 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्यव्यापी राजस्व महाअभियान के तहत दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र की तरार, चौरी और महावार पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और भूमि संबंधित मामलों के लिए अपने आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में जमाबंदी सुधार, छूटे हुए जमाबंदियों का ऑनलाइनकरण, उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर आवेदन लिए गए। दाउदनगर के सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राजस्व महाअभियान का उद्देश्य आम जनता को उनके अधिकार से जुड़े कागजात समय पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित इन शिविरों से ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिल रही है। अब उन्हें बार-बार प्रखंड कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि आवेदन स्थल पर ही स्वीकार...