पटना, दिसम्बर 4 -- सम्पतचक प्रखंड के तीन पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए बुधवार को कुल पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। सम्पतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि भेलवाड़ा पंचायत से सदस्य पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। वहीं बैरिया कर्णपुरा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए। सोना गोपालपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो तथा सदस्य पद के लिए पांच लोगों ने नामांकन कराया है। नामांकन की अंतिम तिथि गुरुवार निर्धारित है। इसके बाद 16 दिसंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...