मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनरेगा के तहत पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर तीन पंचायत रोजगार सेवक पर गाज गिरी है। तेतरिया प्रखंड के दो पीआरएस व हरसिद्धि प्रखंड के एक पीआरएस के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। मनरेगा डीपीओ व कार्यपालक अभियंता मनरेगा की संयुक्त जांच के बाद तीनों पीआरएस से जवाब तलब किया गया था। जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर तीनों पीआरएस पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी। डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने तीनों पीआरएस दंड अधिरोपित करते हुए मूल मानदेय से कटौती करते हुए संबंधित पंचायत के मेट को हटाने का निर्देश दिया है। तेतरिया प्रखंड के दो पंचायतों के पीआरएस पर कार्रवाई : जांच रिपोर्ट के अनुसार तेतरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत-बहुआरा में अवधेश राय के खेत के बगल से सुरेश राय के खेत के आगे तक बांध म...