महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया बंधे पर नेपाली बाइक पर भारत से नेपाल भेजा जा रहा पांच बोरी खाद के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान मनोज कुमार निवासी सरावल चार गोबरहिया जिला परासी, दुर्ग विजय कुमार गौड़ निवासी सरावल पांच फुलवरिया व शिव सागर यादव निवासी प्रतापपुर चार परसा के रूप में हुई है जो जिला नवल परासी नेपाल के हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ओझा ने बताया कि कांस्टेबल सुनील कुमार व कवि कुमार भरवलिया से बंधे के रास्ते चेकिंग कर रहे थे कि तीन लोग नेपाली बाइक पर खाद लेकर जाते दिखाई दिए। मामले में कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...