मिर्जापुर, फरवरी 27 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जनपद के स्पोटर्स स्टेडियम के तीन नेट बाल खिलाड़ियों आदित्य,निखिल और आकाश का चयन फास्ट फाइव जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। तीनों खिलाड़ी 26 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कोच विवेक कुमार मिश्रा, नेटबाल संघ के अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय व जिला क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने की उम्मीद जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...