मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । श्रम विभाग की टीम ने बरियारपुर में अलग अलग स्थानों जांच अभियान चलाकर 03 बाल श्रमिकों को नियोक्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बरियारपुर दिलीप कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में बरियारपुर से आटा मिल संचालक उमा देवी, टोटो गैराज संचालक कैलाश प्रसाद तथा किराना दुकानदार सुधीर मंडल के यहां से 03 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। इस संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा तीनों नियोक्ताओं के विरूद्ध 20-20 हजार रुपए जुर्माना का नोटिस करते हुए तीनों नियोक्ता के विरुद्ध बरियारपुर थाना में बाल श्रम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। चंगुल से मुक्त कराए गए तीनों बाल श्रमिकों को मेडिकल जांच के पश्चात चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के सुपुर्द कर दिया गया। अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाध...