इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- जसवंतनगर। विभिन्न गांवों में चोरों ने तीन निजी नलकूपों के ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर लिया। कुडाखर गांव में ओमप्रकाश सिंह तोमर और जय नारायण सिंह तोमर के ट्यूबवेल ट्रांसफार्मरों का तेल मंगलवार रात चोरों ने खाली कर दिया। इसी तरह धरवार गांव के प्रधान रामब्रेश यादव के कुडाखर स्थित ट्यूबवेल ट्रांसफार्मर से भी तेल चोरी किया गया। किसानों ने बताया कि तेल चोरी के कारण ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं, जिससे सिंचाई कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।बलरई फीडर से सुबह 7 बजे से दोपहर 3 से 4 बजे तक सप्लाई दी जाती है। यदि रात में सप्लाई बंद रखी जाए और 11 हजार वोल्ट लाइन में दो फेस करंट बनाए रखा जाए, तो चोर करंट लगने के डर से चोरी करने से बचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...