बलरामपुर, दिसम्बर 18 -- नगर की सड़कों, नालियों और पटरियों पर वर्षों से पसरे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को तीन निकायों में नगर पालिका का बुलडोजर चल गया। अवैध तरीके से कराए गए पक्के निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई उतरौला, तुलसीपुर और पचपेड़वा नगर क्षेत्रों में कुल 245 स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए। नगर मुख्यालय में मेजर चौराहा से काली धाम मंदिर मार्ग तक करीब 25 स्थानों पर सड़क और नालियों पर बने झुग्गी-टीन शेड, साइन बोर्ड, दुकानों के आगे किए गए अस्थायी निर्माण और नालियों पर बने निर्माण को ढहा दिया गया है। अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने बताया कि अतिक्रमण के कारण नालियों की नियमित सफाई नहीं हो पा रही थी, जिससे जलभराव की समस्या बनी रहती थी।इसको लेकर लगातार अतिक्रमण कारियों को मोहलत दी जा रही थी,लेकिन उनकी ओर से को...