गढ़वा, अप्रैल 20 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत दुबाट टोला के तीन नाबालिग बच्चों के लापता होने को सूचना है। तीनों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है। परिजनों ने उसकी सूचना थाने को भी दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लापता होने वाले बच्चों में तनवीर आलम का पुत्र जीशान रजा, आरिफ आलम का पुत्र हैप्पी आलम और राकेश कुमार का पुत्र रोशन कुमार का नाम शामिल हैं। मामले में तनवीर आलम ने बताया कि विगत 18 अप्रैल की शाम 7 बजे जिशान रजा अपने दोस्त हैप्पी आलम के घर मिलने गया। वहां से हैप्पी के साथ रोशन के घर चला गया। काफी देर तक घर नहीं आया तो हमलोग खोजबीन करने लगे। जीशान और रोशन के घर भी पता करने गए। जहां मालूम हुआ की उक्त दोनों दोस्त भी घर नहीं आए हैं। रात हो जाने के कारण जब बेटा घर नही आया तो वह उसके दोस्त के यहां खोजने गया त...