देवघर, अक्टूबर 13 -- ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) जसीडीह ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित एक मदरसे से भागे तीन नाबालिग बालकों को जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से बरामद किया। बाद में तीनों बच्चों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद चाइल्ड होम के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि सोमवार को ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी राजनी कुमारी ने नियमित गश्त के दौरान तीन नाबालिग बालकों को प्लेटफॉर्म पर बिना उद्देश्य के भटकते देखा। संदेह होने पर जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपनी पहचान मो. फैजान अंसारी (10 वर्ष), पिता - मो. फैयाज अंसारी, मो. साबिर अंसारी (11 वर्ष), पिता - मो. अतीक अंसारी, मो. जावेद अंसारी (11 वर्ष), पिता - मो. बिलाल अंसारी, निवासी - मसुरिया, बांका...