गुमला, जुलाई 31 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग स्कूली छात्राओं के अपहरण कर दिल्ली ले जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों किशोरियों को बरामद कर थाना लाया। थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि मामला अपहरण का नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पोढ़ा नागफेनी निवासी 19 वर्षीय करण साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,जबकि एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...