अररिया, फरवरी 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मदनपुर थाना क्षेत्र के ब्राहमण बस्ती वार्ड संख्या आठ में तीन नाबालिग बच्चे को कमरे में बंद कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर एक पीड़ित बच्चे के पिता संतोष झा ने गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। संतोष झा ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे उनका बेटा सरोज कुमार अन्य लड़के सोनू कुमार झा पिता संजय कुमार झा एवं अंकित कुमार झा पिता ब्रह्मानन्द झा के साथ पशु का चारा लाने खेत गया था। खेत में पानी पटाने वाला मशीन चल रहा था। मशीन में पाइप लगा हुआ था। घास काटने के क्रम में पाइप कट गया। पाइप कटते ही गांव के ही गुड्डू कुमार झा व सोनू कुमार झा दोनों के पिता लालू झा ने तीनों को बांध कर घर में बंद कर दिया। इतना ही नहीं वे दोनों बच्चे के साथ मारपीट की। यही नहीं कहा कि बच्चों को बिज...