कटिहार, दिसम्बर 24 -- आजमनगर। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहन तथा एक पड़ोसी की नाबालिक लड़की को एक साथ भगा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में शादी का प्रलोभन देकर दो सगी बहन तथा एक पड़ोसी की नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने मामले में आजमनगर थाने में लड़कियों के अभिभावक द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है। एक परिवार की दो सगी बहनें तथा एक पड़ोसी की लड़की तीनों एक साथ अज्ञात लोगों के साथ भाग जाने का मामला अभिभावकों के आवेदन पर दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज करने के बाद लड़कियों की खोजबीन तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी गई है। आरोपी बहुत जल्द पुलिस क...