फरीदाबाद, अक्टूबर 24 -- फरीदाबाद। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के फरीदाबाद- झज्जर जोन का जोनल युवा महोत्सव तीन से पांच नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पलवल स्थित सरस्वती महिला कॉलेज में शुक्रवार को बैठक हुई। उसमें इन तिथियों पर अंतिम निर्णय लिया गया। बैठक में पलवल, फरीदाबाद व झज्जर जिले के करीब 37 कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वहीं यूनिवर्सिटी के युवा कल्याण निदेशक डॉ प्रताप राठी मौजूद रहे। उनके साथ पर्यवेक्षक डॉ शमशेर सिंह अहलावत, संयोजक डॉ सुनील शर्मा उपस्थित रहें। यूनिवर्सिटी के युवा कल्याण विभाग ने फरीदाबाद - झज्जर जोन के जोनल युवा महोत्सव की मेजबानी इस बार पलवल के सरस्वती महिला कॉलेज को दी है। युवा महोत्सव में कुल 45 इवेंट्स होंगे, जिनमें थियेटर, डांस, म्यूजिक, फाइन आर्ट व लिस्ट्रेरी से संबंधित इवेंट शामिल होंगे। तीन दिन ...