बागपत, अक्टूबर 27 -- सहकारी चीनी मिल रमाला में तीन नवंबर से पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। पेराई शुरू कराने के लिए मिल की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मिल प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव और उप सभापति जयदेव सिंह ने सोमवार को मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने मिल की सभी मशीनों को चलवाकर देखा। बताया कि मिल में पेराई सत्र शुरू करने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। तीन नवंबर को मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने मिल अधिकारियों को किसानों का समय से इंडेट जारी करने के निर्देश दिए हैं। रमाला मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव ने बताया कि रमाला सहकारी चीनी मिल पेराई सत्र का शुभारंभ होते ही तीन नवंबर से ही मिल पूर्ण क्षमता से चलाई जाएगी। मिल की टरबाइन को ट्रायल के लिए पहले ही चालू कर दिया गया है। मिल के शोध अधिकारियों ने बत...