विकासनगर, नवम्बर 22 -- विकासनगर क्षेत्र में आज से आगामी तीस नवंबर तक लोगों को सात घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। ऊर्जा निगम इस दौरान विभिन्न फीडरों में बेयर कंडक्टर से एएएसी कंडक्टर में बदलने का काम करेगा। इस दौरान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती गुल रहेगी। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं को इस अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सात घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि शनिवार से विभाग 11 केवि फीडरों में बेयर कंडक्टर से एएएसी कंडक्टर में बदलने का काम करेगा। जिसके चलते संबंधित फीडरों में सुबह दस बजे से पांच बजे तक आंशिक या पूर्णरूप से बिजली कटौती रहेगी। बताया कि शनिवार को नगर पालिका फीडर और एनफील्ड फीडर में काम किया गया। ज...